एशियाई गेम्स : किम ने लिफ्ट किए तीन वर्ल्ड रिकार्ड

Last Updated 22 Sep 2014 06:33:51 AM IST

उत्तर कोरिया के किम उन गुक और ताइवान की सू शुचिंग ने रविवार को इंचियोन एशियाई खेलों की भारोत्तोलक स्पर्धा के अपने भार वर्गों में विश्व रिकार्ड कायम किए.


उत्तर कोरिया के किम उन गुक (फाइल फोटो)

किम उन गुक ने 62 किग्रावर्ग स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर तीन विश्व रिकार्ड तोड़ दिए जबकि सू शुचिंग ने महिला 53 किलोग्राम वर्ग में रिकार्डतोड़ वजन उठाकर स्वर्ण जीता.

किम ने स्नैच में 154 किग्राका वजन उठाकर 12 साल पुराने रिकार्ड को तोड़ा. फिर उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में क्लीन एवं जर्क में 178 किग्राका रिकार्ड वजन उठाया. इससे उन्होंने कुल 332 किग्राका रिकार्ड भार उठाया जो 2012 लंदन ओलंपिक स्वर्ण जीतने के उनके रिकार्ड से पांच किग्रा ज्यादा था. 

महिला 53 किलो में कजाकिस्तान की जुल्फिया चिनशांको ने अपने दूसरे प्रयास में एक किलोग्राम से ‘क्लीन एंड जर्क’ में अपना रिकार्ड तोड़कर 132 किलो वजन उठाया और शुचिंग ने इतने ही वजन से इसका जवाब दिया.

शुचिंग ने कुल मिलाकर 233 किलो वजन उठाकर विश्व रिकार्ड बनाया जो चार साल पहले ग्वांग्झू एशियाड में चीन की ली पिंग के कुल वजन से तीन किलोग्राम ज्यादा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment