एना इवानोविच ने जीता खिताब

Last Updated 22 Sep 2014 04:45:55 AM IST

विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया की एना इवानोविच ने टोक्यो में पेन पेसेफिक ओपन खिताब जीता.


केरोलिन वोज्नियाकी और एना इवानोविच ट्रॉफी के साथ.

इवानोविच ने दूसरी वरीय डेनमार्क की केरोलिन वोज्नियाकी को रविवार को संघषर्पूर्ण मुकाबले में 6-2, 7-6 से हराकर 10 लाख डालर की पुरस्कार राशि वाला पेन पेसेफिक ओपन खिताब जीत लिया.

विश्व की दसवें नम्बर की खिलाड़ी और यहां तीसरी वरीय इवानोविच ने पूर्व नंबर एक वोज्नियाकी से पहला सेट आसानी से 6-2 से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने इस सेट का टाई ब्रेक 7-2 से जीतकर वर्ष का अपना चौथा डब्ल्यूटीए खिताब अपने नाम किया.

इवानोविच इस जीत के साथ सिंगापुर में होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में अपना स्थान पक्का करने के करीब पहुंच गई हैं. वह इस टूर्नामेंट की होड़ में आठवें स्थान से छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

इस वर्ष यूएस ओपन की फाइनलिस्ट वोज्निायाकी ने दूसरे सेट में हालांकि 3-1 की बढत बनाई लेकिन इवानोविच ने वापसी करते हुए इस सेट को टाईब्रेक में ले जाकर जीत हासिल की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment