चीन ने 2014 एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता

Last Updated 20 Sep 2014 09:15:51 AM IST

चीन ने 2014 एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता.


गुओ वेनजुन, झांग मेंगयुआन और झाऊ किंगयुआन की तिकड़ी

ओलंपिक चैम्पियन गुओ वेनजुन, झांग मेंगयुआन और झाऊ किंगयुआन की तिकड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रही.

चीन ने 2014 एशियाई खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता जब ओलंपिक चैम्पियन गुओ वेनजुन, झांग मेंगयुआन और झाऊ किंगयुआन की तिकड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रही.

मेजबान और गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया को स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह चौथा स्थान ही हासिल कर सकी. ताइवान को रजत जबकि मंगोलिया को कांस्य पदक मिला.

क्वालीफाइंग राउंड में टीम की सभी खिलाड़ियों के स्कोर को जोड़कर टीम का स्कोर निकाला गया.

मेजबान देश की किम जांग मी और हाल में विश्व चैम्पियन बनी जुंग जी हेई तुक ने क्वालीफाइंग राउंड में पहले दो स्थान पर कब्जा जमाया लेकिन टीम की उनकी साथी ओह मिंक युंग 28वें स्थान पर रही जिसका खामियाजा दक्षिण कोरिया को भुगतना पड़ा.

वर्ष 2008 और 2012 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली गुओ क्वालीफाइंग में तीसरे स्थान पर रही. झांग ने सातवां जबकि झाऊ ने आठवां स्थान हासिल किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment