दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ली ना ने टेनिस से संन्यास लिया

Last Updated 19 Sep 2014 04:45:07 PM IST

दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन चीन की ली ना ने घुटने की चोटों के कारण टेनिस को अलविदा कह दिया.


चीन की टेनिस खिलाड़ी ली ना ने संन्यास लिया (फाइल फोटो)

ली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बयान जारी करके एक हफ्ते से चल रहे अटकलों के दौर को खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि वुहान में होने वाले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से पहले वह संन्यास का ऐलान करेगी.

एशियाई टेनिस को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने वाली ली ना ने 2011 में फ्रेंच ओपन जीता. इससे पहले उसने इसी साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम किया था जिससे वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर की रैंकिंग तक पहुंची थी.

विम्बलडन में तीसरे दौर में हारने के बाद से ली खेली नहीं हैं. घुटने की चोट के कारण उन्होंने अमेरिकी ओपन से नाम वापिस ले लिया था.

ली ने आनलाइन डाले गए खुले पत्र में लिखा, ‘‘टेनिस जगत को बताना चाहती हूं कि मैं अपने कैरियर में दाहिने घुटने की चोट से जूझती रही हूं. चार सर्जरी और सूजन तथा दर्द को रोकने के लिये सैकड़ों इंजेक्शन के बाद मेरा शरीर अब मुझसे आराम के लिये कह रहा है.’’

ली ने मार्च 2008 के बाद से अपने दाहिने घुटने के तीन आपरेशन कराये और जुलाई में बायें घुटने का भी आपरेशन कराना पड़ा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment