उत्तर कोरियाई खिलाड़ियों का गंगनम स्टाइल में स्वागत

Last Updated 18 Sep 2014 05:40:57 PM IST

उत्तर कोरिया के खिलाड़ियों का इंचियोन पहुंचने पर 'गंगनम स्टाइल' से स्वागत हुआ लेकिन उसके अधिकारी और खिलाड़ी सिर्फ मुस्कुराकर रह गए और उन्होंने चुप्पी साधे रखी.


उत्तर कोरियाई खिलाड़ियों का गंगनम स्टाइल में स्वागत (फाइल फोटो)

सिंगापुर, चीन, थाइलैंड और यमन की टीमों ने दक्षिण कोरियाई स्टार पीएसवाय के सुपरहिट गीत \'गगनम स्टाइल\' पर थिरकते नर्तकों के साथ तस्वीरें खिंचवाई. वहीं उत्तर कोरियाई दल में से सिर्फ एक महिला ने हल्की सी ताली बजाई.

खेलगांव में उत्तर कोरिया का झंडा फहराये जाने के समय भी उनका राष्ट्रगीत बज रहा था. यह एक नायाब नजारा था क्योंकि दक्षिण कोरिया के कड़े कानूनों के तहत यहां उत्तर कोरिया का राष्ट्रगीत बजने पर जेल की सजा हो सकती है.

उत्तर कोरिया के खिलाड़ी यहां कौतूहल का विषय बने हुए हैं. ध्वजारोहण समारोह के बाद पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया लेकिन उन्हें शायद चुप रहने के निर्देश मिले हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment