फ्रांस और स्विट्जरलैंड डेविस कप के फाइनल में

Last Updated 15 Sep 2014 05:16:58 AM IST

जो विल्फ्रेड सोंगा और रिचर्ड गास्के के शानदार प्रदर्शन की बदौलत फ्रांस ने साल 2010 के बाद पहली बार डेविस कप विश्व ग्रुप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.


फैबियो फोजनिनी पर जीत दर्ज करने के बाद रोजर फेडरर को केधों पर उठाए हुए साथी खिलाड़ी.

फाइनल में फ्रांस का मुकाबला स्विट्जरलैंड से होगा. 17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने रिवर्स एकल मुकाबले में इटली के फैबियो फोजनिनी को 6-2, 6-3, 7-6 (6-4) से हराकर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली.

पेरिस में युगल मुकाबले में सोंगा और रिचर्ड की जोड़ी ने चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी को 6-7, 6-4, 7-6, 6-1 से पराजित कर 3-0 की बढ़त बनाते हुए फ्रांस को डेविस कप के खिताबी मुकाबले में पहुंचा दिया.

उधर जेनेवा में सेमीफाइनल मुकाबले में फैबियो फोजनिनी और सिमान बौलेली ने स्विस जोड़ी स्टेनिसलास वावरिंका और मार्को चियूडिनेली को 7-5, 3-6, 5-7, 6-3, 6-2 से हराकर इटली के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखा था. लेकिन रोजर फेडरर ने फोजनिनी को हराकर इटली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इटली अंतिम बार 1998 फाइनल में पहुंचा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment