एशिया के सर्वश्रेष्ठ जूनियर हाकी खिलाड़ी चुने गए मनप्रीत

Last Updated 01 Sep 2014 02:25:11 PM IST

उदीयमान भारतीय मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को एशियाई हाकी महासंघ ने कुआलालम्पुर में हुई कांग्रेस में साल का सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी चुना.


Manpreet Singh (file photo )

बाइस साल के मनप्रीत ने 103 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और दिल्ली में हुए जूनियर पुरूष विश्व कप और पिछले साल सुल्तान जोहोर कप में भारत की कप्तानी की.

उनकी कप्तानी में भारत ने जोहोर कप जीता था । भारतीय टीम ने उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, अर्जेटीना, पाकिस्तान और दक्षिण कोरिया को हराया था. फाइनल में मलेशिया को 3- 0 से हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया था.

मनप्रीत ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय हाकी में पदार्पण किया और उसके बाद से भारतीय टीम के नियमित सदस्य हैं.

उन्हें बधाई देते हुए हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा,‘मैं मनप्रीत को इस खास उपलब्धि के लिये बधाई देता हूं. इससे भारतीय युवा हाकी खिलाड़ियों की क्षमता का भी पता चलता है. मनप्रीत में एक बेहतरीन खिलाड़ी के गुण के साथ ही नेतृत्व की अच्छी क्षमता भी है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment