कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर, आखिरी ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया

Last Updated 29 Aug 2014 12:34:01 PM IST

युवा मुरली कार्तिकेयन ने अबुधाबी मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के आखिरी दौर में उक्रेन के ग्रैंडमास्टर जहार एफिमेंकोव से ड्रा खेलकर तीसरा स्थान और तीसरा तथा आखिरी ग्रैंडमास्टर नार्म हासिल किया.


शतरंज

पंद्रह बरस के कार्तिकेयन को 2709 रेटिंग अंक मिले. अब उन्हें अगला ग्रैंडमास्टर बनने के लिये 2500 ईएलओ रेटिंग अंक को छूना है.

गुरुवार रात शीर्ष पर काबिज विदित गुजराती और जी एन गोपाल आखिरी दौर में क्रमश: उक्रेन के यूरिइ कुजुबोव और आम्रेनिया के तिगरान पेट्रोसियान से हार गए जिससे भारत की खिताबी जीत की उम्मीदों पर पानी फिर गया.

कुछ दिन पहले जब कार्तिकेयन, गुजराती और गोपाल शीर्ष तीन में थे तो भारत का खिताब जीतना तय लग रहा था लेकिन तीनों क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

कुजुबोव ने सात अंक लेकर खिताब जीता जबकि पेट्रोसियान को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. तीसरे स्थान पर कार्तिकेयन समेत सात खिलाड़ी थे.

भारत के वैभव सूरी ने आखिरी दौर में मिस के अमीन बासीम को हराया जबकि अभिजीत गुप्ता ने हंगरी के एडम होरवाथ को मात दी. अंतरराष्ट्रीय मास्टर वीएवी राजेश ने स्थानीय ग्रैंडमास्टर ए आर सलेम सालेह को हराया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment