विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सायना और सिंधू क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 28 Aug 2014 10:58:27 PM IST

भारतीय स्टार सायना नेहवाल ने गुरुवार को जापान की सयाका ताकाहाशी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.


भारतीय स्टार सायना नेहवाल मैच के दौरान रिटर्न करती हुई.

भारतीय स्टार और सातवीं सीड सायना नेहवाल ने 13वीं सीड जापान की सयाका ताकाहाशी को बेहद संघषर्पूर्ण मुकाबले में गुरूवार को हराकर वि बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

गत विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पी.वी.सिंधू ने कोरिया की यिओन जू बेई को एक घंटे 16 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में 19-21 22-20  25-23 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. जहां उनका सामना दूसरी सीड चीन की सि जियान वांग के साथ होगा.
       
\"\"सायना ने ताकाहाशी को एक घंटे पांच मिनट में 14-21 21-18  21-12 से हराया. सायना का क्वार्टर फाइनल में विश्व की नम्बर एक खिलाडी टाप सीड और ओलंपिक चैम्पियन चीन की जुईरूई ली के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने हमवतन और 12वीं सीड ली हान को मात्र 27 मिनट में 21-9  21-17  से पीट दिया.

सायना का जुईरूई के खिलाफ 2-7  का करियर रिकार्ड है. दोनों खिलाडियों का इस वर्ष इंडोनेशिया ओपन में मुकाबला हुआ था जिसमें चीनी खिलाडी ने लगातार गेमों में जीत हासिल की थी.

भारतीय खिलाडी ने जुईरूई के खिलाफ अपनी आखिरी जीत वर्ष 2012 के इंडोनेशिया ओपन में ही हासिल की थी. सायना ने 2010 में सिंगापुर ओपन में जुईरूई को हराया था. लेकिन तब सायना टाप सीड थीं और जुईरूई गैर वरीयता प्राप्त.

सायना ने जापानी खिलाडी के खिलाफ तीसरे दौर के मुकाबलें में पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी की. हाल में राष्ट्रमंडल खेलों से चोट के कारण हटी. सायना जब पहला गेम 14-21 से हार गई तो लगा कि कहीं वह उलटफेर का शिकार न हो जाएं. लेकिन जीवट की धनी इस खिलाडी ने दूसरे गेम में 8-13 से पिछडने के बाद जबर्दस्त खेल दिखाया.

सायना ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 12-14 किया और फिर जापानी खिलाडी को  17-17 की बराबरी पर जा पकडा. ताकाहाशी 18-17 से आगे हुई लेकिन सायना ने अपना तमाम अनुभव झोंकते हुए लगातार चार अंक लेकर दूसरा गेम 21-18 से अपने पक्ष में कर लिया.
       
निर्णायक गेम में सायना और ताकाहाशी में 7-7 के स्कोर तक बराबरी का संघर्ष हुआ. लेकिन सायना ने लागातार पांच अंक लेकर 12-7 से बढाने के बाद फिर पीछे मुडकर नहीं देखा. सायना ने 21-12 पर यह गेम समाप्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां अब उन्हें चीन की दीवार से पार पाना होगा.

इससे पहले बुधवार को के. श्रीकांत ने इंग्लैंड के राजीव ओेसफ को 35 मिनट में 21-18, 21-13 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन अजय जयराम दूसरे दौर के मैच में थाईलैंड के तानोंगसाक सेनसोमबूनसुक से 32 मिनट में 17-21, 14-21  से हार गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment