गुजरात मुक्केबाजी संघ से निलंबन हटा, बाक्सिंग इंडिया के चुनाव में भाग नहीं लेगा जीएसबीए

Last Updated 28 Aug 2014 09:56:58 PM IST

अंतरराष्ट्रीय संस्था के निर्देश के बाद बाक्सिंग इंडिया के आगामी चुनावों में गुजरात की भागीदारी से निलंबन हटा.


बाक्सिंग इंडिया (फाइल फोटो)

गुजरात से निलंबन भले ही हटा दिया गया हो लेकिन इस राज्य संघ ने चुनावों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है और कहा है कि यह प्रक्रिया \'गैर कानूनी\' और \'जोड़ तोड़\' भरी है.

बाक्सिंग इंडिया ने गुजरात राज्य मुक्केबाजी संघ (जीएसबीए) के महासचिव आई डी नानावती पर अपमानजनक ईमेल भेजने का आरोप लगाते हुए उसे विवादास्पद तरीके से निलंबित कर दिया था.

नानावती ने इन आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि ये कथित ईमेल \'फर्जी आईडी\' से भेजे गये थे. उन्होंने इसके लिये अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) को लिखा और निलंबन हटाने की मांग की.

बाक्सिंग इंडिया ने बुधवार को प्रतिबंध हटाया था, जिसके बाद गुजरात संघ 11 सितंबर को होने वाले चुनावों में भाग ले सकता है.

नानावती ने कहा, \'\'मैं सही साबित हुआ, उन्होंने (बाक्सिंग इंडिया) हमें बताया कि एआईबीएफ की अनुमति के बाद निलंबन हटा दिया गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि मैंने एआईबीए को इस मुद्दे पर जो पत्र लिखा था इसका संबंधी उसी से है.\'\'
   
नानावती ने कहा, \'\'हालांकि मैं चुनावों में भाग नहीं लूंगा क्योंकि ये गैर कानूनी हैं. मेरा नाम चुनावी सूची में बना रहने दीजिये लेकिन मैं अपना वोट नहीं दूंगा.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'इस समय बाक्सिंग इंडिया के पास 10 राज्य इकाईयों का समर्थन भी नहीं है. एक संस्था जिसे सिर्फ चुनाव आयोजित कराने के लिये मान्यता मिली है, उसने अपने खुद के उम्मीदवार उतारे हैं और इससे भी ज्यादा बुरा यह है कि यह उन्हें गैर कानूनी और जोड़ तोड़ भरे तरीकों से चुनने की कोशिश में जुटा है.\'\'

हालांकि बाक्सिंग इंडिया ने दावा किया है कि जीएसबीए से इस विवादास्पद मुद्दे को निपटा लिया गया है.

बाक्सिंग इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, \'\'उनसे मुद्दों के निपटारे के बाद निलंबन हटा लिया गया है. चुनाव तय समय अनुसार 11 सितंबर को ही होंगे.\'\'

यह पूछने पर कि क्या बाक्सिंग इंडिया को भारतीय ओलंपिक संघ से कोई सूचना मिली है जो चुनाव कराना चाहता है तो अधिकारी ने कहा, \'\'हमें आईओए से कोई सूचना नहीं मिली है. मैं सचमुच नहीं जानता कि इस तरह की रिपोर्टों पर क्या कहा जाये. उन्हें पहले हमसे संपर्क करने दीजिये.\'\'

नानावती ने कहा, \'\'देखते हैं कि अगर ये चुनाव हो पाते हैं या नहीं. आईओए के इसमें आने पर, आप कुछ नहीं जान सकते.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment