युकी और सनम अमेरिकी ओपन क्वालीफाईंग के दूसरे दौर में

Last Updated 21 Aug 2014 06:40:29 PM IST

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और सनम सिंह ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन क्वालीफाईंग के दूसरे दौर में जगह बनायी.


भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी (फाइल फोटो)

विश्व में 151वें नंबर के भांबरी ने लिथुवानिया के लारिनास ग्रिगेलिस को केवल 65 मिनट में 6-4, 6-4 से हराया. भारतीय खिलाड़ी को ब्रेक प्वाइंट के दस मौके मिले जिसमें से उन्होंने पांच में सफलता हासिल की.

विश्व में 257वें नंबर के ग्रिगेलिस को केवल दो बार ही भांबरी की सर्विस तोड़ने की स्थिति में पहुंचे जिनमें से एक बार वह सफल रहे.

सनम सिंह ने धमाकेदार अंदाज में शुरूआत करके इटली के फ्लेवियो सिपोला को 6-1, 7-6 से पराजित किया.

विश्व में 390वीं रैंकिंग के सनम ने अपने से अधिक रैंकिंग वाले सिपोला (विश्व रैंकिंग 228) को शुरू में कोई मौका नहीं दिया और पहला सेट केवल 24 मिनट में जीत लिया. इतालवी खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे सेट में कड़ी चुनौती पेश जो टाईब्रेकर तक खिंचा. सनम ने टाईब्रेकर में 7-3 से जीत दर्ज की.

भांबरी अगले दौर में आयरलैंड के जेम्स मैकगी से भिड़ेंगे जबकि सनम को जर्मनी के सातवीं वरीय आंद्रियास बेक की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

भारत के शीर्ष खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन क्वालीफाईंग के शुरूआती दौर में हारकर पहले ही बाहर हो गये हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment