भारत और पाकिस्तान एशियाई खेलों में एक ही पूल में

Last Updated 20 Aug 2014 09:01:27 PM IST

भारत की हॉकी टीम को 17वें एशियाई खेलों की 10 देशों की पुरूष हॉकी प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी और आठ बार के चैम्पियन पाकिस्तान साथ ग्रुप बी में रखा गया.


एशियाई खेलों में भारत और पाकिस्तान एक ही पूल में (फाइल फोटो)

एशियाई खेल 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक दक्षिण कोरिया के इंचियोन में खेले जाएंगे. इनमें भारत और पाकिस्तान दोनों की हॉकी टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है.

गत चैम्पियन पाकिस्तान और भारत के अलावा ग्रुप बी में चीन, ओमान और श्रीलंका को रखा गया है.

पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, बांग्लादेश और सिंगापुर को पूल ए में जगह मिली है.

महिला वर्ग में भारत को गत चैम्पियन चीन, मलेशिया और थाईलैंड के साथ पूल ए में रखा गया है जबकि पूल बी में 2010 का उप विजेता दक्षिण कोरिया, जापान, कजाखस्तान और हांगकांग शामिल हैं.

यहां मिली जानकारी के मुताबिक एशियाई खेलों की हाकी स्पर्धा के पूर्ण कार्यक्रम की जल्द ही घोषणा की जाएगी.

एशियाई खेल एशिया के हाकी खेलने वाले देशों के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पुरूष और महिला वर्ग के विजेता को 2016 रियो डि जनेरियो खेलों में सीधे प्रवेश मिल जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment