अमेरिकी ओपन में वापसी कर सकते हैं फेडरर

Last Updated 19 Aug 2014 02:52:00 PM IST

रोजर फेडरर इस बार खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार होंगे और इस ग्रैंडस्लैम के जरिये वापसी कर सकते हैं.


रोजर फेडरर

अमेरिकी ओपन 2013 के चौथे दौर में टामी राबरेडो से हारे फेडरर का बोरिया बिस्तर आलोचकों ने बंधवा दिया था. उन्होंने हालांकि सिनसिनाटी में छठा और अपने कैरियर का 80वां खिताब जीतकर वापसी की है.

फेडरर ने 2004 से 2008 तक लगातार पांच अमेरिकी ओपन खिताब जीते. अपने कैरियर में 17 ग्रैंडस्लैम जीत चुके फेडरर ने आखिरी ग्रैंडस्लैम विम्बलडन 2012 जीता था. इस बार विम्बलडन फाइनल में पहुंचकर उन्होंने फार्म में लौटने के संकेत दिये जिसमें उन्होंने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने हराया था.

उसके बाद से स्विस स्टार फेडरर टोरंटो में उपविजेता रहे और सिनसिनाटी मास्टर्स जीता.

फेडरर ने कहा,‘‘मेरा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है. मुझे पता है कि कैसे खेलना है और मैं उसी तरह का प्रदर्शन करूंगा.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment