पल्लीकल और चिनप्पा राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में

Last Updated 31 Jul 2014 10:58:04 PM IST

भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल राष्ट्रमंडल खेलों की महिला युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गई.


जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल (फाइल फोटो)

पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी को 11-9, 11-5 से हराया.

अब वे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को स्क्वाश का पहला पदक दिलाने से एक जीत दूर हैं. पल्लीकल मिश्रित युगल प्री क्वार्टर फाइनल में सौरव घोषाल के साथ खेलेंगी.

इससे पहले सौरव घोषाल और हरिंदर पाल संधू राष्ट्रमंडल खेल पुरूष युगल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए.

सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को आठवीं वरीयता प्राप्त स्टुअर्ट क्राफोर्ड और ग्रेग लोबान ने 11-5, 11-8, 11-9 से मात दी.

घोषाल अब सिर्फ मिश्रित युगल वर्ग में दीपिका पल्लीकल के साथ पदक की दौड़ में बचे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत बुरा लग रहा है. हम बाहर हो गए हैं और निश्चित तौर पर हम ऐसा नहीं चाहते थे. वे पहले गेम में बेहतर खेले जबकि दूसरे में हमने वापसी की लेकिन तीसरा गेम बराबरी का रहा.’’

भारत के नंबर वन एकल खिलाड़ी की मुकाबले के दौरान रैफरी से बहस भी हो गई.

उन्होंने कहा, ‘‘कोर्ट पर चार लोग थे. मैं जानता हूं कि यह बड़ा कोर्ट है लेकिन इस पर काफी भीड़ हो गई थी और हम कोशिश में थे कि दूसरे को टक्कर ना लगे. दो या तीन बार लोबान ने हमारे सिर के ऊपर से गेंद मारी और मुझे लगता है कि उसे चेतावनी दी जानी चाहिये थी.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment