सिंधु, कश्यप सहित सभी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्री क्वार्टरफाइनल में

Last Updated 30 Jul 2014 09:53:54 PM IST

भारतीय पदक दावेदार पीवी सिंधु और पारूपल्ली कश्यप ने क्रमश: महिला और पुरूष वर्ग में आसान जीत दर्ज कर ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स की बैडमिंटन स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.


भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप (फाइल फोटो)

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिये बुधवार का दिन अच्छा रहा क्योंकि पी सी तुलसी, आर एम वी गुरूसाईदत्त, किदाम्बी श्रीकांत तथा प्रणव चोपड़ा और अक्षय देवालकर की पुरूष युगल जोड़ी ने भी एमिरेट्स एरेना में अंतिम 16 में जगह बनायी.

दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दक्षिण अफ्रीका की सांद्रा ली ग्रांगे को महज 17 मिनट में 21-4, 21-6 से जबकि दिल्ली खेलों के कांस्य पदकधारी कश्यप ने पुरूष एकल में डाकेल थोप्रे को 19 मिनट में 21-9, 21-5 से शिकस्त दी.

\"\"विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदकधारी सिंधु का सामना अब अंतिम 16 में श्रीलंका की 17 वर्षीय थिलिनी हेदाहेवा से होगा जबकि लंदन ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे कश्यप की भिड़ंत आस्ट्रेलिया के जेफ थो से होगी.

एक अन्य महिला एकल में तुलसी ने आयरलैंड की सिनेहद चैम्बर्स को 24 मिनट में 21-10, 21-2 से पराजित किया जबकि गुरूसाईदत्त ने पुरूष एकल में आधे घंटे तक चले मुकाबले में यूंगाडा के एडविन इकिरिंग को 21-13, 21-11 से शिकस्त दी.

तुलसी का सामना अब कनाडा की आर होंडेरिच और सोलेन पास्टुरेल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा जबकि गुरूसाईदत्त की भिड़ंत कनाडा के एंड्रयू डीसूजा से होगी.

श्रीकांत को भी राउंड 32 के मुकाबले में वेल्स के डेनियल फोंट को 21-8, 21-13 से हराने में जरा भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी. थाईलैंड ग्रां प्री गोल्ड विजेता का सामना अब एन करूणारत्ने से होगा.

पुरूष युगल में प्रणव और अक्षय ने सचिन डायस और बुवानेका डुलेवा की श्रीलंकाई जोड़ी को 23 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-9 से हराया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment