आसान रहा फाइनल तक का सफर : सुशील कुमार

Last Updated 30 Jul 2014 04:46:05 PM IST

दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में पाकिस्तान के कमर अब्बास के खिलाफ मुकाबला उनके लिये काफी आसान रहा.


भारतीय पहलवान सुशील कुमार (फाइल फोटो)

भारत के इस स्टार पहलवान ने दावा किया कि देश पहलवान आने वाले मुकाबलों में भी अपना दबदबा बनायेगें.

सुशील ने कहा, ‘‘यह मेरे लिये आसान मुकाबला था. मुझे खुशी है कि मैं भारत के लिये स्वर्ण जीत सका.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि भारतीय पहलवानें का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हमारी कुश्ती टीम में ओलंपिक और अन्य बड़ी स्पर्धाओं के पदक विजेता है. हमें आने वाले दिनों में और पदक मिलेंगे.’’

दिल्ली में 66 किलो में स्वर्ण जीतने वाले सुशील इस बार 74 किलो में उतरे थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने नये वर्ग में कोई परेशानी नहीं आई.

गौरतलब है कि सुशील की अगुवाई में राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती स्पर्धा के पहले ही दिन भारत की स्वर्ण की हैट्रिक जमाई. अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए भारतीय पहलवानों ने पहले दिन तीन स्वर्ण समेत चार पदक अपनी झोली में डाले.

सुशील (74 किग्रा) के अलावा अमित (57 किग्रा) और महिला पहलवान विनेश (48 किग्रा) ने सोने का तमगा हासिल किया. तोमर को हालांकि रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

सुशील ने कहा भारतीय पहलवान अभी और पदक जीतेगें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment