राष्ट्रमंडल खेल: विकास ठाकुर ने भारोत्तोलन में रजत पदक जीता

Last Updated 29 Jul 2014 10:59:37 AM IST

युवा विकास ठाकुर ने पुरूष 85 किग्रावर्ग में रजत पदक जीता जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय भारोत्तोलकों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा.


Vikas Thakur (file photo)

ग्लास्गो से मिली जानकारी के अनुसार ठाकुर ने स्नैच में 150 जबकि क्लीन एवं जर्क में 183 किग्रावजन उठाया. उन्होंने कुल 333 किग्रावजन उठाकर रजत पदक जीता.

न्यूजीलैंड के र्रिचड पेटरसन ने कुल 335 किग्रा (151 और 184) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. कनाडा के पास्कल प्लोमोंडोन ने भी 333 किग्रा (151 और 182) वजन उठाया लेकिन उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि ठाकुर ने शरीर का वजन कम होने के कारण रजत पदक हासिल किया.

पेटरसन क्लीन और जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 184 किग्रावजन उठाने में नाकाम रहे थे लेकिन तनाव भरी स्थिति में उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलता पूर्वक यह वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता.

अगर पेटरसन अपने तीसरे प्रयास में भी नाकाम रहते तो ठाकुर को स्वर्ण पदक मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय भारोत्तोलक को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

स्नैच में ठाकुर ने 142 किग्रासे शुरूआत की और फिर अपने अगले प्रयासों में 147 और 150 किग्रावजन उठाने में सफल रहे. पिछले साल की राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के विजेता पेटरसन ने 147 किग्रासे शुरूआत की और फिर 151 किग्रावजन उठाया. वह 154 किग्राके प्रयास में विफल रहे.

राष्ट्रमंडल चैम्पिनयनशिप में दूसरे स्थान पर रहे 20 वर्षीय ठाकुर ने क्लीन एवं जर्क में अपने पहले प्रयास में 179 किग्रावजन उठाया। ठाकुर इसके बाद दूसरे सफल प्रयास के साथ शीर्ष पर पहुंचे. कनाडा के पास्कल हालांकि 182 किग्रावजन उठाकर शीर्ष पर पहुंच गए.

ठाकुर ने हालांकि अपने अंतिम प्रयास में 183 किग्रावजन उठाकर पास्कल की बराबरी कर ली और शीर्ष पर पहुंचे लेकिन पेटरसन ने उनकी उम्मीदें तोड़ दी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment