CWG: भारोत्तोलन में सतीश को स्वर्ण, रवि को रजत पदक

Last Updated 28 Jul 2014 07:59:01 AM IST

भारत के सतीश शिवालिंगम ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में पुरूषों के 77 किग्राभार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि के रवि कुमार ने रजत पदक हासिल किया.


भारोत्तोलन

सतीश ने कुल 328 किग्राभार उठाकर सोने का तमगा हासिल किया. उन्होंने स्नैच में सर्वाधिक 149 किग्राभार उठाया. इसके बाद उन्होंने क्लीन एवं जर्क में 179 किग्राभार उठाकर अपना स्वर्ण पदक पक्का किया.

रवि कुल 317 किग्राभार उठाकर दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने स्नैच में 142 किग्राऔर क्लीन एवं जर्क में 175 किग्राभार उठाया.

आस्ट्रेलिया के फ्रैंकोइस इतोंदी ने कुल 314 किग्रा स्नैच में 137 और क्लीन एवं जर्क में 177 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया.

रेयशी ने रजत और असब ने जीता कांस्य पदक

20वें राष्ट्रमंडल खेलों की प्रतियोगिताओं के चौथे दिन भारतीय निशानेबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है.


बाइस वर्षीय श्रेयशी ने महिला डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता है जो राष्ट्रमंडल खेलों में उनका पहला पदक है. भारत ने अब तक 19 पदक जीते हैं जिसमें निशानेबाजों ने सर्वाधिक नौ पदक हासिल किए हैं.
   
वहीं मोहम्मद असब ने भी भारतीय निशानेबाजी टीम को जश्न मनाने का मौका दिया जब उन्होंने बैरी बुडोन सेंटर में पुरूष डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक जीता.
   
रविवार के दो पदक के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 19 हो गई है जिसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल है. भारत ने पदक तालिका में अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है.
   
ऑस्ट्रेलिया 19 स्वर्ण, 14 रजत और 21 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. इंग्लैंड 18 स्वर्ण, 14 रजत और 15 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान हैं.

स्काटलैंड 11 स्वर्ण, छह रजत और आठ कांस्य के साथ तीसरे पर जबकि कनाडा सात स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य के साथ चौथे स्थान पर चल रहा है.
   
श्रेयशी ने फाइनल में 92 अंक के साथ रजत पदक जीता. स्वर्ण पदक विजेता इंग्लैंड की चालरेट केरवुड ने 94 शाट सही निशाने मारे.
   
इंग्लैंड की ही रेशेल पारिश 91 अंक के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रही. उन्होंने शूट आफ में कनाडा की सिंथिया मायेर को हराया.
   
पहले राउंड में 22 अंक के कारण श्रेयशी तीसरे राउंड के बाद तीसरे स्थान पर चल रही थी. दिल्ली की इस निशानेबाज ने हालांकि अंतिम राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैरी बुडोन सेंटर में रजत पदक जीत लिया.

राष्ट्रमंडल खेलों की रिकॉर्ड धारक केरवुड 106 अंक, 2006 मेलबर्न में अंतिम राउंड में जूझती दिखी. श्रेयशी के पास स्वर्ण पदक के लिए शूट ऑफ कराने का मौका था लेकिन \'डबल टारगेट\' से दो बार चूकने के कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

श्रेयशी ने चार राउंड में 22, 24, 23 और 23 के स्कोर बनाए.
   
स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय 20 वर्षीय वर्षा वर्मन 88 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही. उन्होंने 22, 19, 24 और 23 के स्कोर बनाए.
   
दूसरी तरफ असब ने पुरूष डबल ट्रैप स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. मेरठ के 26 वर्षीय असब ने फाइनल में माल्टा के नाथन शुएरेब को पछाड़ा. असब ने 26 जबकि नाथन ने 24 अंक जुटाए.
   
एक अन्य भारतीय अंकुर मित्तल फाइनल के लिए दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई करने के बाद पांचवें स्थान पर रहे.
   
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में चार साल पहले उप विजेता रही भारत की महिला टेबल टेनिस टीम को कांस्य पदक के प्ले ऑफ मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1.3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
   
ऑस्ट्रेलिया की जीत की स्टार 23 वर्षीय जियू झांग रही जिन्होंने के शमिनी और मधुरिका पाटकर के खिलाफ दो एकल मुकाबले जीते. उसने पाटकर के खिलाफ चौथे मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाई.
    
पांचवें और निर्णायक मुकाबले में 6.2 से आगे चल रही पाटकर जीत के करीब पहुंचती लग रही थी लेकिन रक्षात्मक खेल और सहज गलतियों का उसे खामियाजा भुगतना पड़ा.

वह आखिर में 9.11, 11.5, 11.8, 8.11, 9.11 से हार गई.

पाटकर और कुमारेसन को युगल मुकाबले में जियान फांग ले और मियाओ मियाओ ने हराया.
    
झांग ने कुमारेसन को पहले एकल मुकाबले में 11.5, 2.11, 11.6, 11.9 से हराकर ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती बढत दिलाई. चीन में जन्मी इस खिलाड़ी ने फोरहैंड और बैकहैंड दोनों पर बेहतरीन खेल दिखाया.
    
भारत के लिये एकमात्र जीत मनिका बत्रा ने फांग ले पर दर्ज की. उसने 41 बरस की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 11.5, 8.11, 11.8, 11.7 से हराया.
    
शरत कमल की अगुवाई वाली भारतीय पुरूष टीम आज सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी.
    
तैराकी में संदीप सेजवाल अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहने के बाद 50 मीटर पुरूष ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे.
   
सेजवाल 28.17 सेकेंड के साथ हीट तीन में तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे. सेमीफाइनल आज ही होगा. स्काटलैंड के मार्क तुली 27.22 सेकेंड के साथ हीट में दूसरे जबकि न्यूजीलैंड के ग्लेन स्नाइडर्स 27.45 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
   
भारत के सजन प्रकाश हालांकि निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा की हीट पांच में छठे स्थान पर रहे. वह 55.58 सेकेंड का समय लेकर स्पर्धा से बाहर हो गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment