आईएसएल से भारतीय फुटबाल को नुकसान नहीं : भूटिया

Last Updated 22 Jul 2014 04:32:11 PM IST

भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया इंडियन सुपर लीग में खिलाड़ियों को किये जा रहे भुगतान से खुश नहीं हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इससे खेल का बुरा भी नहीं होगा.


भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, \'\'मैं पैसे को लेकर खुश नहीं हूं. मैं चाहता था कि उन्हें इससे ज्यादा पैसा मिले. यदि नीलामी होती तो अच्छा रहता क्योकि खिलाड़ियों को अधिक पैसा मिलता लेकिन यह अच्छी शुरूआत है.\'\'

सिक्किम के इस खिलाड़ी ने कहा कि 15 से 80 लाख के बीच के वित्तीय पैकेज से वह खुश नहीं हैं और वह नीलामी को तरजीह देते. उन्होंने यह भी कहा कि इस चर्चित लीग से भारतीय फुटबाल में रातोंरात बदलाव नहीं आने वाले हैं.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, \'\'मैं यह नहीं कह सकता कि आईएसएल से भारतीय फुटबाल में बदलाव आ जायेगा और हम विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लेंगे. लेकिन इससे भारतीय फुटबाल का नुकसान नहीं होने वाला है. फिलहाल हम रैंकिंग में 156वें स्थान पर है और मुझे नहीं लगता कि इससे बदतर जा सकते हैं. आईएसएल से इससे बेहतर ही होगा.\'\'

यह पूछने पर कि क्या आई लीग को इससे नुकसान होगा, उन्होंने कहा, \'\'मैं यह नहीं कहूंगा कि आई लीग में कोई भविष्य नहीं है क्योकि आई लीग हमारे लिये प्रमुख टूर्नामेंट है. यह पांच से छह महीने तक चलता है और लाजोंग तथा डेम्पो पहले ही आईएसएल टीमों के साथ करार कर चुके हैं.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment