भारतीय कोचों को राष्ट्रमंडल मुक्केबाजी में रिंगसाइड में जाने की अनुमति : सूत्र

Last Updated 22 Jul 2014 03:30:49 PM IST

ग्लास्गो में भारतीय मुक्केबाजों के लिये अच्छी खबर है कि एआईबीए ने मुकाबलों के दौरान कोचों को रिंगसाउड में उतरने की अनुमति नहीं देने का अपना फैसला बदल लिया है.


मुक्केबाजी

एक सीनियर मुक्केबाजी अधिकारी को एआईबीए के लिखे पत्र में कहा गया कि भारतीय कोचों को खेलों के दौरान रिंगसाइड में मुक्केबाजों की हौसलाअफजाई करने की अनुमति रहेगी.’
 

मुक्केबाजी के मुकाबले 25 जुलाई से शुरू होंगे.

इससे पहले भारत पर एआईबीए के प्रतिबंध के कारण भारतीय मुक्केबाजी कोचों को मुकाबलों के दौरान रिंगसाइड में बनी सीटों पर बैठने की अनुमति नहीं दी गई थी.

भारतीय ओलंपिक संघ को पिछले मंगलवार को इस आशय की सूचना दी गई थी.

एआईबीए ने 2012 में आईबीएफ को निलंबित किया और फिर इस साल मार्च में बर्खास्त कर दिया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment