सिंधु और गुरुसाईदत्त एशियाई बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 25 Apr 2014 06:03:12 AM IST

युवा सनसनी पीवी सिंधु और उभरते शटलर आरएमवी गुरुसाईदत्त ने बृहस्पतिवार को क्रमश: महिला और पुरुष एकल के मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.


पीवी सिंधु (फाइल फोटो)

सिंधु और गुरुसाईदत्त ने तीन गेम में चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज करते हुए एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. दुनिया की 10वें नंबर की सिंधु ने जापान की हिरोसे एरिको से अपनी शिकस्त का बदला चुकते करते हुए एक घंटे 13 मिनट में 14-21, 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की. वह पिछले कुछ समय में इस जापानी खिलाड़ी से तीन बार हार चुकी है, जिसमें पिछले साल एशियाई बैडमिंटन का चरण भी शामिल है.

सिंधु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह अपना पहला गेम 14-21 से हार गई. लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर सयंम दिखाया और दूसरे गेम में 21-13 से गेम जीतकर स्कोर 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया. निर्णायक गेम में सिंधु ने जापानी खिलाड़ी को करीबी मुकाबले में 21-18 से हराकर मैच जीत लिया. इस 18 वर्षीय भारतीय का सामना थाईलैंड के बुसानान ओंगबुमरूंगपन से होगा जो दुनिया की 18वीं रैंकिंग की खिलाड़ी है.

बुसानाना ओंगबुमरूंगपन ने एक अन्य मैच में तीसरी वरीय कोरियाई बाई यिओन जु पर 22-24, 21-19, 21-15 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की. सिंधु का बुसानान के खिलाफ जीत का रिकार्ड 2-0 का है. 

पुरुष एकल में विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज गुरुसाईदत्त ने शुरुआती गेम गंवाने के बाद चीनी ताइपे के वांग जु वेई को 17-21, 21-13, 21-19 से शिकस्त दी. गुरुसाईदत्त ने भी मैच में धीमी शुरुआत की और पहला गेम विपक्षी खिलाड़ी वांग से 17-21 से हार गए. गुरुसाईदत्त ने अगले दोनों गेम जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

अब इस भारतीय खिलाड़ी का सामना शुक्रवार को चीनी क्वालीफायर लियु काई से होगा. भारतीय शीर्ष खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप हालांकि एक घंटे तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के सु जेन हाओ से हार गए. चीनी ताइपे के खिलाड़ी और 26वीं रैंक सु जेन हाओ ने एक घंटे में अपने से अधिक रैंकिंग कश्यप को 25-23, 21-17 से पराजित कर दिया.

महिला युगल स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदकधारी अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा ने थाईलैंड की आरूनकेंसोर्न दुआंगंगोंग और वोराविचितचाईकुल कुंचाला की तीसरी वरीय जोड़ी को 21-11, 21-18 से शिकस्त दी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment