सोमदेव शीर्ष 100 से बाहर होने की कगार पर, पेस आगे बढ़े

Last Updated 21 Apr 2014 08:07:43 PM IST

भारत के चोटी के टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन एटीपी की ताजा विश्व एकल रैंकिंग में 11 पायदान नीचे खिसककर शीर्ष 100 से बाहर होने के कगार पर पहुंच गये हैं.


सोमदेव देववर्मन (फाइल फोटो)

वहीं युगल में लिएंडर पेस एक स्थान ऊपर चढ़ने में सफल रहे.

पुरूष एकल में भारत के सभी शीर्ष खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट आयी है. सोमदेव 11 स्थान नीचे 100वें स्थान पर खिसक गये हैं. उनके अब 582 अंक हैं. डेविस कप में उनके साथी खिलाड़ी युकी भांबरी भी तीन पायदान नीचे 149वें और साकेत मयनेनी नौ पायदान नीचे 269वें स्थान पर खिसक गये.

युगल में पेस अब भी भारत के चोटी के खिलाड़ी बने हुए हैं. फर्नांडो वर्डास्को के एक स्थान नीचे खिसकने से पेस की रैंकिंग में सुधार हुआ है और वह नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं. रोहन बोपन्ना (14वें) और महेश भूपति (47वें) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन शीर्ष 100 में शामिल दो अन्य भारतीय दिविज शरण दो और पुरव राजा छह पायदान नीचे क्रमश: 67वें और 83वें स्थान पर खिसक गये.

इस बीच डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में सानिया मिर्जा पहले की तरह 8वें स्थान पर बनी हुई हैं. उनके 5845 अंक हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment