जोशना ने जीता रिचमंड ओपन खिताब

Last Updated 21 Apr 2014 05:47:18 AM IST

भारत की जोशना चिनप्पा ने आस्ट्रेलिया की पूर्व विश्व चैंपियन रेचेल ग्रिनहैम के खिलाफ हार के क्रम को तोड़ते हुए इस शीर्ष वरीय खिलाड़ी को हराया.




जोशना ने जीता रिचमंड ओपन खिताब

जोशना ने 10 हजार डालर इनामी रिचमंड ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी जोशना ने 16वें नंबर की रेचेल को सीधे गेम में 11-9, 11-5, 11-8 से शिकस्त दी.

जोशना ने रेचेल के खिलाफ सटीक रणनीति अपनाते हुए जीत हासिल की.

चेन्नई की जोशना का नौवां डब्ल्यूएसए वर्ल्ड टूर खिताब है. रेचेल के खिलाफ छह मुकाबलों में यह जोशना की पहली जीत है.

इस जीत के साथ जोशना ने इस 37 वर्षीय आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के हाथों पिछले हफ्ते टेक्सास ओपन में सिर्फ 24 मिनट में मिली शिकस्त का बदला भी चुकता कर लिया.

रेचेल 65वीं बार और भारतीय खिलाड़ी 16वीं बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थीं. जोशना ने इससे पहले फरवरी में विन्नीपेग विंटर क्लब महिला ओपन जीता था.

इस दौरान जोशना ने सेमीफाइनल में कोलंबिया की कैटालीना पेलेज को और सेमीफाइनल में अमेरिका की लताशा खान को शिकस्त दी थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment