फोर्स इंडिया की नजरें चीन में 'पोडियम स्थान' दोहराने पर

Last Updated 16 Apr 2014 04:38:58 PM IST

सहारा फोर्स इंडिया ने कहा कि टीम की निगाहें रविवार को होने वाली चाइनीज ग्रां प्री फार्मूला वन रेस में बहरीन की तरह दोबारा 'पोडियम स्थान' हासिल करने पर लगी हैं.


सहारा फोर्स इंडिया टीम के प्रिंसिपल विजय माल्या (फाइल फोटो)

सर्गियो पेरेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था जबकि निको हुल्केनबर्ग पांचवें स्थान पर रहे थे जिससे टीम 44 अंक लेकर कंस्ट्रक्टर्स चैम्पियनशिप में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी और वह तीसरे नंबर पर काबिज मैकलारेन से एक अंक आगे है.

टीम के प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा, ''हमने पहली कुछ रेस में दिखा दिया है कि हमारे पास इस सत्र में काफी प्रतिस्पर्धी कार है.''

माल्या ने कहा, ''सिर्फ बहरीन ग्रां प्री ही एकमात्र रेस नहीं थी जिसमें हमने अच्छा किया है बल्कि हम प्रत्येक रेस के साथ सुधार कर रहे हैं. यह हमारी सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरूआत है, जिससे मैं संतुष्ट हूं लेकिन हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे. हम हमेशा अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करते रहेंगे. हमारा लक्ष्य पोडियम स्थान को दोबारा हासिल करना है.''

उन्होंने कहा, ''लेकिन प्रत्येक रेस अलग है और प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है इसलिए भविष्यवाणी करना असंभव है. कुछ ट्रैक हमारे लिये अन्य ट्रैक से ज्यादा मुफीद हैं तो कुछ नहीं.''



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment