ओलंपिक चैंपियन ली पर से डोपिंग प्रतिबंध हटाया

Last Updated 15 Apr 2014 10:12:38 PM IST

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ली योन डेई पर से डोपिंग लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है.


ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ली योन डेई (फाइल फोटो)

बीडब्ल्यूएफ ने ली योन पर डोपिंग संबंधी जरूरतों का पालन करने में नाकाम रहने के कारण लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है.

ली और दक्षिण कोरिया के उनके साथ किम की जुंग तुरंत प्रभाव से प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं क्योंकि बीडब्ल्यूएफ ने पाया कि अपने ठिकाने की जानकारी देने संबंधी विफलता राष्ट्रीय बैडमिंटन महासंघ के कार्यक्रम की वजह से हुई.

बैडमिंटन वेबसाइट के अनुसार इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी डोपिंग में विफल नहीं रहा था लेकिन प्रतियोगिता से इतर परीक्षण के लिये बीडब्ल्यूएफ को अपने ठिकाने की जानकारी देना जरूरी है.

ली और किम 2013 में तीन बार अपने ठिकाने की जानकारी नहीं दे पाये थे जिसके बाद उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment