धरती जैसे सात ग्रह पाए गए

Last Updated 23 Feb 2017 06:26:49 AM IST

खगोल विज्ञानियों ने आज कहा कि पहली बार धरती के आकार जैसे सात नए ग्रहों की खोज की गई है जहां जीवन की संभावना है.


धरती जैसे सात ग्रह पाए गए

ये ग्रह 39 प्रकाश वर्ष दूर एक तारे की परिक्र मा कर रहे हैं.
विज्ञान पत्रिका ‘नेचर’ में बेल्जियम स्थित लिएजे यूनिवर्सिटी के अग्रणी अनुसंधानकर्ता माइकल गिलोन के हवाले से कहा गया, ‘‘वहां कुछ तरल पानी हो सकता है और जीवन हो सकता है.’’

खगोल विज्ञानी पहले भी सात अन्य ग्रहों की खोज कर चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब धरती के आकार जैसे इतने सारे ग्रह मिले हैं.

वे सभी सही दूरी पर परिक्र मा करते हैं और संभवत: उनकी सतह पर कहीं न कहीं तरल पानी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment