नासा एक्सोप्लैनेट पर खोज का खुलासा करेगा

Last Updated 21 Feb 2017 04:39:51 PM IST

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य व अन्य तारों का चक्कर लगाने वाले एक्सोप्लैनेट से संबंधित कुछ रोमांचक खोज होने का संकेत दिया है.


(फाइल फोटो)

अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि वह बुधवार को वाशिंगटन स्थित एजेंसी के मुख्यालय में इन निष्कर्षो को पेश करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे.

नासा के प्रमुख वैज्ञानिकों, खगोलविदों और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ग्रह विज्ञान और भौतिक विज्ञान के एक प्रोफेसर इस ब्रीफिंग में भाग लेंगे.

नासा के अनुसार, ब्रीफिंग के दौरान मीडिया और जनता ट्विटर पर \'हैशटैग आस्क नासा\' का उपयोग कर सवाल पूछ सकते हैं.

नासा ने बताया कि ब्रीफिंग के अंतर्गत एक्सोप्लैनेट के बारे में वेबसाइट रेडिट एएमए (आस्क मी एनीथिंग) पर वैज्ञानिक अंग्रेजी व फ्रेंच में सवालों के जवाब देने के लिए मौजूद होंगे.

खोज निष्कर्षो की जानकारी नासा द्वारा ब्रीफिंग के दिन ही \'जर्नल नेचर\' पत्रिका में प्रकाशित कर दी जाएगी.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment