पृथ्वी के ‘टेक्नोस्फेयर’ का वजन 30 हजार अरब टन : अध्ययन

Last Updated 01 Dec 2016 03:51:09 PM IST

पृथ्वी के टेक्नोस्फेयर, जिसमें वे सारी संरचनाएं शामिल हैं जिनका निर्माण मानव ने ग्रह पर जीवित रहने का लिए किया है, का वजन अब 30 हजार अरब टन हो गया है.


‘टेक्नोस्फेयर’ का वजन 30 हजार अरब टन (फाइल फोटो)

ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय के भूवैज्ञानिकों की अगुवाई वाले एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पहली बार पृथ्वी के टेक्नोस्फेयर की संरचना के विशाल आकार का आकलन किया है.
   
एंथ्रोपोसिन रिव्यू जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक लीसेस्टर विविद्यालय के प्रोफेसर मार्क विलियम्स ने कहा, ‘‘टेक्नोस्फेयर इस ग्रह की प्रमुख नयी चीज है और यह असाधारण तेजी से विकसित हो रही है.’’
   
टेक्नोस्फेयर में घर, कारखाने, फार्म, कंप्यूटर सिस्टम, स्मार्टफोन, सीडी से लेकर कचरे को इकट्ठा करने के लिए बनाये जाने वाले लैंडफिल समेत वे सारी संरचनाएं शामिल होती हैं, जिनका निर्माण मानव पृथ्वी पर खुद को जीवित रखने के लिए करता है.
   
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक ग्रह के टेक्नोस्फेयर का कुल वजन 30 हजार अरब टन हो गया है. इसका अर्थ है कि पृथ्वी की सतह के हर वर्ग मीटर पर 50 किलोग्राम द्रव्यमान की वस्तु रखी हुई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment