मंगल ग्रह पर आधारित नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की नई टीवी श्रृंखला शुरु

Last Updated 16 Nov 2016 03:08:47 PM IST

मंगल ग्रह पर आधारित नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की नई टीवी श्रृंखला में कहानी को वर्ष 2033 में सेट किया गया है इसमें साल 2016 के फ्लैशबैकों के माध्यम से लाल ग्रह को लेकर मानव जाति का आकर्षण को दिखाया जाएगा.


मंगल ग्रह पर आधारित नई टीवी श्रृंखला का दृष्य

मंगल ग्रह को लेकर दुनिया भर के दर्शकों के लिए नेशनल ज्योग्राफिक टीवी चैनल एक नई टीवी श्रृंखला शुरु हो गई है जिसमें पटकथा पर आधारित ड्रामा के साथ वृत्तचित्र भी शामिल होगा, इसका उद्देश्य काल्पनिक नाटक के साथ वास्तविक जीवन की घटनाओं और साक्षात्कार के संयोजन के द्वारा टेलीविजन में कहानी कहने के नई प्रवृतियों को स्थापित करना है. 

इस टीवी श्रृंखला के कार्यकारी निर्माता व ऑस्कर-विजेता फिल्म निर्माता रॉन होवार्ड ने बताया, ‘दर्शकों के लिए यह प्रस्ताव उन्हें जीवंत और अनुभवजन्य फिल्म निर्माण की जानकारी देगी, नेशनल ज्योग्राफिक की महत्वाकांक्षा काफी ज्यादा थी और इस चुनौती का सामना करने के लिए हम वास्तव में सम्मानित और रोमांचित महसूस कर रहे हैं.’ 
 
भविष्य पर आधारित इस टीवी सीरीज की कहानी को वर्ष 2033 में सेट किया गया है, जिसमें साल 2016 के फ्लैशबैकों के माध्यम से लाल ग्रह को लेकर मानव जाति का आकर्षण को दिखाया गया है, छह भागों वाली यह सीरीज पहले मानव मंगल मिशन पर एक काल्पनिक अंतरिक्ष यात्री के दल की कहानी कहता है. 
 
नेशनल ज्योग्राफिक के नवम्बर के अंक में ‘मंगल ग्रह’ पर एक कवर स्टोरी निकाली गई थी और ‘मार्स: आवर फ्यूचर ऑन द रेड प्लानेट’ नाम से एक किताब भी निकाली गई थी, दुनिया भर के 171 देशों में इस टीवी श्रृंखला का प्रसारण किया जा रहा है, नेशनल ज्योग्राफिक ने अपने नए टेलीविजन सीरीज में पृथ्वी के सबसे दिलचस्प लोगों के साथ दुनिया के सबसे बड़े टीईडी (तकनीक-मनोरंजन-डिजाइन) बातचीत का वर्णन किया है. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment