मौका हाथ से ना गंवाए आज देखें ‘सुपर मून’, 69 वर्षों में आज धरती के सबसे करीब होगा चांद

Last Updated 14 Nov 2016 02:47:55 PM IST

सोमवार को 69 वर्षों में चांद धरती के सबसे करीब होगा. इस घटना को आम बोलचाल की भाषा में ‘सुपर मून’ कहा जाता है.


आज सबसे बड़ा और चमकीला चांद ...

अगर आपकी दिलचस्पी चांद और तारों में है तो यह कार्तिक पूर्णिमा आपके लिए यादगार साबित हो सकती है. सोमवार को 69 वर्षों में चांद धरती के सबसे करीब होगा. इस घटना को आम बोलचाल की भाषा में ‘सुपर मून’ कहा जाता है.
   
आज यह अपने आकार से 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखाई देगा. इससे पहले यह नजारा 1948 में लोगों ने देखा था.

अगर आप चांद का यह रूप देखने से आज वंचित रह जाते हैं तो आपको इसके लिए 18 साल तक का लंबा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि आज के बाद यह 25 नवंबर 2034 को दिखेगा. पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की कक्षा अंडाकार है. आज जब चंद्रमा पृथ्वी के निकट होगा तो यह सामान्य से ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखेगा.

उत्तरी अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में सोमवार के तड़के ही यह नजारा देखने को मिला जबकि भारत में सोमवार रात को सुपरमून दिखाई देगा. ‘‘सुपर मून’’ शब्द का पहली बार उपयोग खगोलशास्त्री र्रिचड नोएल ने किया था.

साल 1948 के बाद यह पहला मौका है, जब चंद्रमा धरती के सबसे पास से होकर गुजरेगा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment