रोबोट ने संभाली सीमा शुल्क अधिकारी की जिम्मेदारी

Last Updated 03 Oct 2016 12:54:59 PM IST

चीन के गुआंगडोंग प्रांत के तीन बंदरगाहों पर दस रोबोट ने सीमा शुल्क अधिकारियों के रूप में काम शुरू कर दिया है.


(फाइल फोटो)

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि गोंगबेई, हेंगकिन और झोंगशान बंदरगाहों पर चीन के सीमा शुल्क अधिकारियों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा यह रोबोट का पहला बैच है.

शियाओ हाई नामक रोबोट स्टेट ऑफ द आर्ट प्रौद्योगिकी से लैस हैं और सुनने, बात करने, सीखने, देखने और चलने में सक्षम हैं.

एक विशेष सीमा शुल्क संबंधी डेटाबेस के आधार पर यह रोबोट कैंटोनीज, मंदारिन, अंग्रेजी और जापानी सहित 28 भाषाओं और बोलियों में सवालों का जवाब दे सकते हैं.



यह कुछ विशेष समस्याओं को हल नहीं कर सकते हैं. सीमा शुल्क अधिकारियों का कहना है कि वह रोबोट को भविष्य में अपने ग्राहक सेवा हॉटलाइन से जोड़ देंगे.

गोंगबेई सीमा शुल्क निदेशक झाओ मिन के अनुसार, चेहरा पहचानने वाली तकनीक से युक्त यह रोबोट संदिग्ध लोगों का पता लगाकर अलार्म बजा सकते हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment