अंडाणु के बिना भी मुमकिन है वंशवृद्धि: अध्ययन

Last Updated 14 Sep 2016 02:55:25 PM IST

अंडाणु के बिना भी जीवों की उत्पत्ति संभव है. विज्ञान के क्षेत्र में हुई इस नयी खोज को मानव प्रजनन में आने वाली समस्याओं के उपचार और जानवरों की लुप्तप्राय प्रजातियों को बचाने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है.


अंडाणु

नयी तकनीक में निषेचन के बिना भी भूण का विकास संभव है. दरअसल, ब्रिटेन के बाथ विश्वद्यालय के वैज्ञानिकों ने माउस पाथ्रेनोगेनोट्स में वीर्य प्रविष्ट कराके इसका सफल परीक्षण किया. 

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि ऐसे 24 प्रतिशत मामलों में ही सफलता मिलती है. हालांकि, इस तकनीक में इससे जुड़े अन्य विकल्पों की तुलना में अधिक सफलता की संभावना है. 

नयी तकनीक के जरिये जन्म लेने वाला चूहा स्वस्थ और कम-से-कम दो पीढ़ी को आगे बढ़ा पाने में सक्षम है. 

बाथ विश्वद्यालय के टोनी पेर्री ने कहा कि पहली बार वीर्य प्रविष्ट कराके पूर्ण रूप से भूण का विकास किये जाने में सफलता हासिल हुई है. इस अध्ययन का प्रकाशन नेचर कम्युनिकेशन्स जर्नल में हुआ है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment