रोबोट से बीमार बच्चों को पढ़ाई में मिल सकती है मदद

Last Updated 13 Sep 2016 02:23:19 PM IST

घर में रह रहे गंभीर रूप से बीमार बच्चे रोबोट के जरिये स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं, सामाजिक तौर पर और अधिक जुड़ सकते हैं और पढ़ाई पर भी बहुत अधिक ध्यान दे सकते हैं.




रोबोट

अमेरिका के कैलिफोर्निया विविद्यालय के इरविन स्कूल ऑफ एजुकेशन की शोधार्थी और इस अध्ययन की प्रमुख लेखिका वेरोनिका न्यूहार्ट ने बताया कि प्रति वर्ष प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्र बड़ी संख्या में बीमारी की वजह से स्कूल नहीं जा पाते हैं, जिसका असर उनकी पढ़ाई और अन्य पहलुओं पर पड़ता है.
    
ऐसे में टेलिप्रजेंस रोबोट उनके लिए मददगार साबित हो सकता है. इंटरनेट से चलने वाले रोबोट के पैरों में पहिए हैं और शरीर के ऊपरी हिस्से में उपयोगकर्ता की तस्वीर दिखायी पड़ती है.
   
इस उपकरण का उपयोग करते हुए बच्चे घर पर बैठकर लैपटॉप के माध्यम से कक्षा में हो रही सारी गतिविधियों को देख और सुन सकते हैं, अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर संकेतों के माध्यम से इशारा करके शिक्षकों से सवाल पूछ सकते हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment