लोगों को ठंडा रखने वाले कपड़े की हुई खोज

Last Updated 03 Sep 2016 03:35:44 PM IST

स्टैनफोर्ड के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक से बने किफायती रेशों का विकास किया है. जिसे बुनकर पहनने वाले कपड़े बनाये जाये तो वे हमारे शरीर को अधिक ठंडक प्रदान करेंगे.


(फाइल फोटो)

अभी हम जो कपड़े पहनते हैं, उसकी तुलना में ये ज्यादा आरामदेह होंगे. अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि इस तरह के फैब्रिक वैसे कपड़ों के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे, जो जलवायु में उष्णता बढ़ने पर भी हमारे शरीर को ठंडा रखेगे.

अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर यी कुई ने कहा, ‘लोग जहां रहते हैं या जहां काम करते हैं, उन परिसरों को ठंडा रखने के बजाय हम लोगों को ठंडा रखें तो इससे ऊर्जा की बचत होगी.’ 

नये तरह का यह रेशा कम-से-कम दो तरीकों से शरीर की गर्मी को उत्सर्जित करेगा और सूती कपड़ों की तुलना में इससे पहनने वाला करीब चार डिग्री फारेनहाइट ठंडा महसूस करेगा.

इस अध्ययन का प्रकाशन साइंस जर्नल में हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment