स्पेस एक्स रॉकेट विस्फोट के बाद भी नासा का क्षुद्रग्रह अभियान सही दिशा में

Last Updated 02 Sep 2016 02:14:32 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि गुरूवार को स्पेस एक्स रॉकेट के विस्फोट के बावजूद पृथ्वी जैसे क्षुद्रग्रह के नमूने को लाने वाला नासा का पहला अभियान आठ सितंबर को ही शुरू होने के लिए तैयार है.


(फाइल फोटो)

अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी स्पेस एक्स फ्लोरिडा में कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र में अपने मानव रहित रॉकेट फाल्कन 9 के नियमित परीक्षण कर रही थी, तभी यह विस्फोट हो गया.

शुरूआती जांचों में यह संकेत मिला है कि क्षुद्रग्रह बेन्नू से नमूने पृथ्वी पर लाने के लिए बनाए गए यूनाइटेड अलायंस एटलस वी रॉकेट और ओसिरिस-रेक्स अंतरिक्ष यान एकदम ठीक एवं सुरक्षित हैं. ये स्पेस एक्स के लॉन्च पैड से 1.7 किलोमीटर दूर स्थित स्पेस लॉन्च कॉम्पलेक्स-41 के वर्टिकल इंटीग्रेशन फैसिलिटी में हैं. विस्फोट लॉन्च पैड पर हुआ था.

नासा ने कहा, ‘हालांकि यह नासा का प्रक्षेपण नहीं था लेकिन स्पेस एक्स की घटना इस बात को याद दिलाती है कि अंतरिक्ष प्रक्षेपण एक बड़ी चुनौती है लेकिन हमारे सहयोगी हर सफलता और विफलता से सीखते हैं.’

नासा ने कहा, ‘नासा का’ ओसिरिस-रेक्स सैंपल रिटर्न मिशन’ आठ सितंबर के लिए तैयार है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment