पृथ्वी से दूरी पर स्थित सबसे बड़ा आकाशगंगा का पता चला

Last Updated 31 Aug 2016 03:29:44 PM IST

वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 11.1 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित आकाशगंगा के एक समूह का पता लगाया है.




सबसे बड़े आकाशगंगा समूह का पता चला (फाइल फोटो)

आकाशगंगा का यह समूह अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर स्थित है.

अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला और अन्य दूरदर्शी की मदद से आकाशगंगा के इस समूह का पता लगाया गया है.

अनुसंधान की अगुवाई करने वाले फ्रेंच वैकल्पिक ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा आयोग (सीईए) के ताओ वांग ने कहा, ‘यह आकाशगंगा केवल दूरी के लिहाज से ही महत्वपूर्ण नहीं है वरन इसमें हो रही प्रगति भी उल्लेखनीय, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया.’

आकाशगंगा के इस समूह को सीएल जे1001 प्लस 0220 नाम दिया गया है जो पृथ्वी से 11.1 अरब प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थित है. अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अध्ययन के अनुसार इस आकाशगंगा का गठन 70 करोड़ वर्ष पूर्व हुआ था.

सीएल जे1001 के कोर में 11 बडी आकाशगंगा हैं. इस अध्ययन का विकास एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में हुआ है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment