चीन ने विश्व का पहला हैक प्रूफ संचार उपग्रह का किया सफल प्रक्षेपण

Last Updated 16 Aug 2016 12:42:36 PM IST

चीन ने विश्व के पहले क्वांटम उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया है.


हैक प्रूफ संचार उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
 
इस उपग्रह के बारे में कहा गया है कि इसमें सुरक्षा के विशेष उपाय किए गए हैं जिससे यह अंतरिक्ष और जमीन के बीच ‘हैकप्रूफ’ संचार स्थापित कर सकेगा.
     
सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि मंगलवार को उपग्रह का प्रक्षेपण उत्तरपश्चिम में गोबी रेगिस्तान में स्थित जिक्यूआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से किया गया. 
     
इस उपग्रह का वजन करीब 600 किलोग्राम है और ईसा पूर्व पांचवीं सदी के चीनी दार्शनिक तथा वैज्ञानिक के नाम पर उपग्रह को ‘मिसियस’ नाम दिया है जिन्हें मानव इतिहास में पहला आप्टिक प्रयोग करने का श्रेय प्राप्त है.
      
क्वांटम संचार में विशेष सुरक्षा व्यवस्था होती है क्योंकि क्वांटम फोटोन को न तो अलग किया जा सकता है न ही इसकी प्रतिकृति तैयार की जा सकती है. 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment