अंतरिक्ष में मौजूद खतरनाक मलबा लेजर से होगा नष्ट

Last Updated 05 Aug 2016 02:10:34 PM IST

अंतरिक्ष में घूम रहे खतरनाक मलबे को नष्ट करने के लिए लेजर आवेगों का प्रयोग किया जा सकता है.


(फाइल फोटो)

ये मलबे पृथ्वी पर अरबों लोगों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे सक्रिय संचार और दिशा सूचक उपग्रहों के लिए गंभीर खतरे पैदा कर रहे हैं.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि नई पहल के तहत निष्क्रिय उपग्रहों, लेंस कवर, अंतरिक्षयान से अलग हुए टुकड़ों और मिशन पूरा कर चुके अंतरिक्षीय कचरों को लेजर आवेगों के जरिए पृथ्वी की तरफ धकेला जा सकता है, जिससे ये जल कर खत्म हो जाएं.

स्मार्टफोन से भी छोटे टुकड़े जानकारी साझा करने और मार्ग खोजने की हमारी क्षमता को बाधित कर सकते हैं.



अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि अंतरिक्ष में मौजूद बड़े मलबे के बारे में जानकारी है लेकिन 10 सेंटीमीटर से छोटे टुकड़े को चिन्हित करना मुश्किल है और बड़े टुकड़े की तुलना में लगभग 10 गुना छोटे टुकड़े मौजूद हैं.

लगभग 15 किलोमीटर प्रति सेकेंड तक की उल्लेखनीय दूत गति के कारण ये छोटे टुकड़े अंतरिक्ष की उड़ान और संचार और दिशासूचक उपग्रहों के परिचालन के लिए खतरा पैदा करते हैं. इस अनुसंधान का प्रकाशन ‘ऑप्टिकल इंजीनियरिंग जर्नल’ में हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment