अब जल्द ही वीडियो में मौजूद चीजों को छू सकेंगे आप

Last Updated 04 Aug 2016 10:57:09 AM IST

‘एमआईटी’ के वैज्ञानिक एक नई इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं जिसके जरिए जल्द ही आप वीडियो में मौजूद चीजों को ‘छू’ सकेंगे.


(फाइल फोटो)

पारंपरिक कैमरे और एल्गोरिदम (कलन गणित) का इस्तेमाल कर ‘इंटरेक्टिव डायनेमिक वीडियो’ (आईडीवी) किसी चीज के छोटे-छोटे, लगभग अदृश्य कंपन को देखता है ताकि वीडियो सिमुलेशन तैयार किया जा सके जिससे उपयोगकर्ता उस चीज जैसी किसी बिल्ली या पेड़ को काल्पनिक रूप से महसूस कर सकते हैं.

‘मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के ‘कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लैबोरेट्री’ (सीएसएआईएल) के पीएचडी छात्र ए डेविस ने कहा, ‘इस तकनीक से हमें चीजों के फिजिकल बिहेवियर को कैप्चर करने में मदद मिलती है जिससे हमें वर्चुअल स्पेस में उनके साथ प्रयोग करने का एक तरीका हासिल होता है’.

__SHOW_MID_AD_

उन्होंने कहा, ‘वीडियो को इंटरेक्टिव बनाकर हम अनुमान लगा सकते हैं कि चीजें अज्ञात ताकतों का कैसे जवाब देंगी और साथ ही हम वीडियो से जुड़ने के नए तरीके तलाश सकते हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment