नासा के हबल ने दो एक्सोप्लैनेट्स का पता लगाया जहां जीवन की है संभावना

Last Updated 21 Jul 2016 02:42:22 PM IST

नासा के हबल अंतरिक्ष दूरदर्शी का इस्तेमाल करते हुए खगोलविदों ने पहली बार हमारे सौरमंडल से बाहर पृथ्वी के आकार के ग्रहों के आसपास के वायुमंडलों की खोज की.


(फाइल फोटो)

वायुमंडलों की खोज में 40 प्रकाश वर्ष की दूरी पर संभावित तौर पर रहने योग्य दो गैर सौरीय ग्रह (एक्सोप्लैनेट्स) पाये गए.
   
उन्होंने टीआरएपीपी आईएसटी-वन बी और टीआरएपीपी आईएसटी-वन सी की खोज की, जहां अन्य गैसीय वायुमंडलों की तुलना में हाइड्रोजन की मात्रा बहुत अधिक नहीं होने की संभावना जतायी गयी है.
   
अमेरिका में स्पेस टेलिस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट की निकोल लेविस ने बताया, ‘गला घोंटने वाले हाइड्रोजन हीलियम के स्तर में कमी से इन ग्रहों के जीवों के निवास योग्य होने की संभावना बढ़ जाती है’.

   

ये ग्रह एक लाल बौने तारे की परिक्रमा करते हैं जो कम से कम 50 करोड़ वर्ष पुराना है.
   
टीआरएपीपी आईएसटी-वन बी 1.5 दिन में लाल बौने तारे का एक चक्कर लगाता है जबकि टीआरएपीपी आईएसटी-वन सी 2.4 दिन में एक चक्कर लगाता है.
   
इस अध्ययन का प्रकाशन नेचर नामक जर्नल में किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment