भारतीय मूल के तीन वैज्ञानिकों पर शोध संबंधी फर्जीवाड़े का आरोप

Last Updated 16 Jul 2016 02:01:58 PM IST

सिंगापुर में भारतीय मूल के तीन वैज्ञानिकों पर अनुसंधान डेटा में फर्जीवाड़ा करके एक वैज्ञानिक धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.


(फाइल फोटो)

घोटाले में जिन तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें भारतीय मूल के प्रोफेसर रवि काम्बादुर हैं जो ननयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (एनटीयू) से संबद्ध थे. इनमें नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस) के योंग लू लिन स्कूल ऑफ मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर मृदुला शर्मा और एनटीयू के पूर्व शोधकर्ता सुदर्शन रेड्डी लोकिरेड्डी का नाम भी शामिल है. 

सिंगापुर शोध संस्थानों में उनका काम मयोस्टैटिन पर केन्द्रित था. मयोस्टैटिन एक ऐसा प्रोटीन है जो मनुष्यों और पशुओं में मांसपेशियों की वृद्धि को नियमित करता है. शोधकर्ताओं ने दावा किया कि इसे बाधित करने से लोगों में ‘वसा कम होने’  की प्रक्रिया चालू रहती है और इससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
   
एनटीयू के हवाले से पता चला है कि प्रोफेसर काम्बादुर की अगुवाई में शोध हो रहा था. एनटीयू के स्कूल ऑफ बॉयोलाजिकल साइंसेज और सिंगापुर इंस्टीट्यूट ऑफ क्लिनिकल साइसेंज में उनकी संयुक्त नियुक्तियों को ‘रद्द’ कर दिया गया है.
   
डॉ. शर्मा अब एनयूएस में नहीं है और डॉ. लोकिरेड्डी ने एनटीयू से जो पीएचडी की थी, उसे निरस्त कर दिया गया है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment