छोटे उपग्रहों के समूह से सुधर सकता है जलवायु संबंधी पूर्वानुमान

Last Updated 13 Jul 2016 07:30:23 PM IST

एक नये अध्ययन के अनुसार पृथ्वी के आस पास छोटे-छोटे उपग्रहों के समूह से जलवायु पूर्वानुमान को सुधारा जा सकता है.


(फाइल फोटो)

भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक के नेतृत्व में हुए एक नये अध्ययन के अनुसार, पृथ्वी के आस पास छोटे, जूतों के डिब्बे के बराबर आकार के उपग्रह पारंपरिक उपग्रहों की तुलना में दोगुना सटीक तरीके से ग्रह की प्रतिबिंबित ऊर्जा का आकलन कर सकते हैं और जलवायु पूर्वानुमान में असरदार तरीके से सुधार कर सकते हैं.

शोधकर्ताओं ने कहा कि अगर इसे सही तरीके से किया जाता है तो ऐसे उपग्रह बनाने, प्रक्षेपित करने और रखरखाव में सस्ते हो सकते हैं.



‘मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान’ के पूर्व स्नातक छात्र श्रीजा नाग के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने नौ सेंसरों के साथ अकेले बड़े उपग्रह के काम की तुलना पृथ्वी के आस पास एकसाथ उड़ रहे आठ छोटे सेंसर उपग्रहों के समूह से की और फिर वे इस निष्कर्ष पर पहुंचे.

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment