2021 तक काम करेगा हबल टेलीस्कोप: नासा

Last Updated 29 Jun 2016 12:23:56 PM IST

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि उनका हबल स्पेस टेलीस्कोप 2021 तक कक्षा में काम करता रहेगा


2021 तक काम करेगा हबल टेलीस्कोप

इस टेलीस्कोप का जीवल काल 26 साल है, नासा ने एक बयान में कहा कि हबल को बल्टीमोर स्थित टेलीस्कोप साइंस इंस्टीट्यूट को समर्थित करते हुए हबल वैज्ञानिक अभियानों को जारी रखने के लिए विश्वविद्यालय संघ द्वारा सम्मानित किया गया है.

बयान के मुताबिक हबल टेलीस्कोप के क्रियान्वयन को इस साल 1 जुलाई से 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है, साथ ही इसी अनुबंध राशि को कुल अनुबंध राशि 2.03 अरब डालर में से बढाकर 196.3 अरब डालर कर दिया जाएगा.
 
नासा के अनुसार \'हबल 2020 तक हमें बहुमुल्य डाटा उपलब्ध कराता रहेगा, यह हमारे सौर मंडल से सुदूर ब्रह्मांड के क्षेत्रों में एक उत्कृष्ट सामान्य प्रायोजन प्रयोगशाला के रूप में इतिहास में अपनी जगह सुरक्षित करने में कामयाब रहेगा\', हबल को अप्रेल 1990 में लांच किया गया था.
 
नासा की योजना है कि अगले दशक की मुख्य अंतरिक्ष वेधशाला के लिए हबल की जगह तथाकथित जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का उपयोग किया जाएगा, जो 2018 में लांच होगा. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment