दिल्ली : क्षुद्रग्रहों की खोज के अभियान में भारतीय स्कूली छात्र भी

Last Updated 27 Jun 2016 10:34:45 AM IST

स्कूली छात्र समेत खगोल विज्ञान के प्रति जिज्ञासा रखने वाले कई लोग नये ग्रह या क्षुद्रग्रहों की खोज की आकांक्षा रखते हैं.


(फाइल फोटो)

पिछले छह वर्षों में देश भर के कई शौकिया खगोलविदों और छात्रों ने शहर के एक संगठन स्पेस की मदद से अखिल भारतीय क्षुद्रग्रह खोज अभियान (एआईएएससी) के तहत खोज की है.

क्षुद्रग्रह सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड होते हैं, जो आकार में बहुत बड़े नहीं होते और अमूमन मंगल और बृहस्पति के बीच पाये जाते हैं. 
 
 
 
अब इस वर्ष के अपने एआईएएससी कार्यक्रम के तहत स्पेस ने इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलैबरेशन (आईएएससी) के सहयोग से भारतीय छात्रों को अंतरिक्ष में विचरण कर रहे क्षुद्रग्रहों संबंधी नासा के डेटाबेस को और समृद्ध बनाने का अवसर दिया है. 
 
देश भर की 90 टीमों को कार्यकम के लिए चुना गया है जिसकी शुरुआत 27 जून से होगी और दो चरणों में यह कार्यक्रम इस वर्ष के 23 अगस्त तक चलेगा. प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागियों को रखा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment