वैश्विक तापमान का रिकॉर्ड टूटा, मई 2016 सबसे गर्म रहा :नासा

Last Updated 15 Jun 2016 03:06:24 PM IST

नासा से जारी डेटा के मुताबिक इस साल फिर मई में वैश्विक तापमान का रिकॉर्ड टूट गया है और उत्तरी गोलार्ध में बसंत सबसे गर्म रहा.


(फाइल फोटो)
उत्तरी ध्रुव विशेष रूप से गर्म है जिससे उत्तरी ध्रुव सागर की बर्फ और ग्रीनलैंड की बर्फ की परत के पिघलने का सिलसिला इस बार जल्द शुरू हो गया. उत्तरी गोलार्ध में बर्फ की परत आसाधरण तौर पर कम थी.
 
मई के इस रिकार्ड तापमान के साथ कई घटनाएं भी हुईं. यूरोप और दक्षिणी अमेरिका में बेहद भारी बारिश हुई. मूंगे की चट्टानों के रंग उड़ने की व्यापक घटनाएं हुईं. वैश्विक जलवायु अनुसंधान कार्यक्रम के निदेशक डेविड कार्लसन ने कहा कि इस साल अब तक की जलवायु की स्थिति हमारे लिए चिंता का विषय है.
 
उन्होंने कहा ‘असाधारण तौर पर उच्च तापमान. मार्च और मई में बर्फ पिघलने की दर जिसे हम आम तौर पर जुलाई तक नहीं देखते थे. पीढ़ियों में एक बार होने वाली बारिश की घटनाएं. सुपर अल नीनो को आंशिक तौर पर जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.’
 
2016 में अबतक उच्च तापमान की वजह मजबूत एल नीनो है जिसका प्रभाव अब खत्म हो गया है।
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment