खोजा गया दो नक्षत्रों के चारों ओर घूमता बृहस्पति जैसा ग्रह

Last Updated 14 Jun 2016 01:50:11 PM IST

वैज्ञानिकों ने नासा के कैपलर अंतरिक्ष दूरदर्शी का इस्तेमाल करके बृहस्पति जैसे एक ग्रह की खोज की है.




(फाइल फोटो)

तारामंडल साइग्नस में स्थित ग्रह कैपलर-1647 बी की खोज नासा के गोड्डार्ड अंतरिक्ष उड़ान केंद्र और अमेरिका की सेन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी के अंतरिक्ष विज्ञानियों द्वारा की गई.

शोधकर्ताओं ने कहा कि कैपलर-1647 3700 प्रकाशवर्ष दूर है और यह लगभग 4.4 अरब साल पुराना है. इसकी उम्र पृथ्वी की उम्र के लगभग समान है. यह दो नक्षत्रों के इर्द-गिर्द घूम रहा है और अब तक का खोजा गया ऐसा सबसे बड़ा आकाशीय पिंड है.

जिन नक्षत्रों के चारों ओर यह ग्रह चक्कर लगा रहा है, वे सूर्य के समान हैं और इनमें से एक नक्षत्र हमारे ग्रह के नक्षत्र से कुछ बड़ा है और दूसरा थोड़ा छोटा है. इस ग्रह का द्रव्यमान और त्रिज्या लगभग बृहस्पति के समान है.
 
बृहस्पति की तरह कैपलर-1647 बी गैस का एक गोला है, जिसके कारण ग्रह पर जीवन के अनुकूल स्थितियां नहीं असंभव सी जान पड़ती हैं. फिर भी यदि ग्रह पर बड़े उपग्रह होते हैं तो वे जीवन के लिए उपयुक्त हो सकते हैं.

यह अध्ययन एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment