अंतरिक्ष में चूहे का भ्रूण बनाया

Last Updated 20 Apr 2016 03:42:56 PM IST

चीनी वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में चूहे के शुरुआती चरण वाले भ्रूणों को सफलतापूर्वक विकसित करने का दावा किया है.


अंतरिक्ष में चूहे का भ्रूण
अगले हफ्ते किसी भी वक्त पृथ्वी पर लौटने को तैयार एक सूक्ष्म-गुरुत्वीय उपग्रह (माइक्रोगैविटी सैटेलाइट) पर वैज्ञानिकों ने यह भ्रूण विकसित करने की बात कही है. 
 
चीनी शोध अकादमी (सीएएस) के शोधकर्ता दुआन एनकुई ने बताया, छह अप्रैल को प्रक्षेपित एसजे-10 शोध उपग्रह में किसी माइक्रोवेव ओवेन की आकार के चैंबर में चूहे के 6,000 से ज्यादा भूण विकसित किए गए, समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने खबर दी कि इनमें से 600 भूणों को ऊंची रेजोल्यूशन वाले एक कैमरे के सामने रखा गया जिससे चार दिनों तक हर चार घंटे पर इनकी तस्वीरें ली गई और उन्हें धरती पर भेजा गया. 
 
दुआन ने कहा, तस्वीरों में दिखाया गया कि दो-कोशिका वाले चरण से भ्रूण का विकास एसजे-10 के प्रक्षेपण के करीब 72 घंटे बाद हुआ, दो-कोशिका वाला चरण एक शुरुआती भ्रूणीय चरण है जिसमें कोशिका के अलग-अलग होने की प्रक्रि या संपन्न होती है, उन्होंने कहा, इसमें पृथ्वी पर भूणीय विकास के बराबर का ही समय लगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment