परमाणु सामग्री की जांच अब एक नई तकनीक से होगी

Last Updated 19 Apr 2016 11:40:04 AM IST

यह तरीका कंटेनरों के भीतर रेडियोधर्मी सामग्री का पता लगाने के लिए न्यूट्रानों और उच्च ऊर्जा वाले प्रोटोनों के संयोजन पर आधारित है.


परमाणु सामग्री की जांच नई तकनीक से

वैज्ञानिकों ने मालवाहक कंटेनरों में यूरेनियम और प्लूटोनियम जैसी परमाणु सामग्रियों की मौजूदगी का पता लगाने के लिए कम ऊर्जा वाली परमाणु प्रतिक्रिया इमेजिंग तकनीक डिजाइन की है. 

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार यह तकनीक खतरनाक परमाणु सामग्रियों की तस्करी और उनके आतंकवादी संगठनों तक पहुंचने पर रोकथाम की क्षमता को महत्वपूर्ण तरीके से सुधार सकती है. यह तरीका कंटेनरों के भीतर रेडियोधर्मी सामग्री का पता लगाने के लिए न्यूट्रोनों और उच्च ऊर्जा वाले प्रोटोनों के संयोजन पर आधारित है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment