थ्रीडी प्रिंट तकनीक से तैयार हुआ पहला रोबोट

Last Updated 08 Apr 2016 02:53:20 PM IST

एमआईटी के वैज्ञानिकों ने थ्रीडी प्रिन्टिंग की नई तकनीक का उपयोग करते हुए एक रोबोट विकसित किया है.


फाइल फोटो

इस नई तकनीक से एक ही बार में रीडी प्रिंट वाले रोबोट का विकास संभव होगा जिससे एसेंबल करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा और इससे व्यावसायिक तौर पर रीडी प्रिंटर की उपलब्धता संभव हो सकती है.

अमेरिका के ‘मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान’ (एमआईटी) की डेनिएला रस ने कहा, ‘हमारा तरीका जिसे हम लोग ‘प्रिंटेबल हाइड्रोलिक्स’ कहते हैं, वह कार्यात्मक मशीनों के तेजी से निर्माण की तरफ एक कदम है.’

रस ने कहा, ‘आपको एक बैटरी और मोटर के साथ काम करना है और आपके पास एक रोबोट होगा जो प्रिंटर से चलने लायक स्थिति में निकलेगा.’ अनुसंधानकर्ताओं ने इस तकनीक के जरिए छह पैरों वाले छोटे रोबोट का रीडी प्रिंट तैयार किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment