पृथ्वी पर सामूहिक विलुप्ति का कारण है 'प्लैनट एक्स'

Last Updated 05 Apr 2016 03:49:55 PM IST

हमारे सौरमंडल का संभावित नौवां ग्रह ‘प्लैनेट एक्स’ पृथ्वी पर समय-समय पर होने वाली सामूहिक विलुप्ति का कारक हो सकता है


पृथ्वी पर सामूहिक विलुप्ति का कारण है 'प्लैनट एक्स' (फाइल फोटो)

एक नए अध्ययन के बाद अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि अब तक अज्ञात ‘प्लैनेट एक्स’ उल्का पिंडों की बौछार का कारक हो सकता है.

जो हमारे ग्रह पर करीब 2.7 करोड़ वर्षों के अंतराल पर होने वाली सामूहिक विलुप्ति से जुड़ा है. वैज्ञानिक करीब 100 वर्षों से ‘प्लैनेट एक्स’ की खोज में लगे है.

इस अध्ययन का प्रकाशन ‘मंथली नोटिसेज ऑफ द रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी जर्नल’ में किया गया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment